scorecardresearch

बागपत में भी दुमका जैसी वारदात की कोशिश, सिरफिरा दे रहा लड़की को जान से मारने की धमकी

बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से बेटियों पर हमले की खबरें सामने आई हैं. झारखंड के दुमका में तो सिरफिरों ने एक बेटी को मौत के घाट ही उतार दिया. बेटी का परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है. वहीं दिल्ली में एक बेटी को सरेआम गोली मार दी गई. अभी इन दो वारदातों से लोग उबरे भी नहीं थे कि अयोध्या में लड़की से मनचलों की छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया है. वहीं यूपी के ही बागपत में एक सिरफिरों ने एक बेटी की धमकी दी है. हमारे आज के सातों सवाल बेटियों पर मंडराते इस खौफ के साए के इर्द गिर्द हैं.

Attempts have been made to repeat the incident from Dumka and Delhi in Baghpat, UP. Here too, a girl has been troubling for a long time. The difference between Baghpat and Dumka case is that before the attack on the girl, the family members have reached the police.