अगस्त में बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भारत और बांग्लादेश के संबंध सामान्य नहीं रहे. वहां लगातार कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने दोनों देशों के रिश्तों पर गहरा असर डाला . इसी बीच अब बांग्लादेश ने भारत में रह रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है . बांग्लादेश के इस कदम से दोनों देशों के बीच के रिश्तों में तल्खी के बढ़ने की आशंका है. लिहाजा हमारे आज के सातों सवाल बांग्लादेश से ही जुड़े होंगे.