दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की यादें अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थीं कि बिहार के भागलपुर में ठीक उसी तरह की एक घटना सामने आ गई. यहां एक शख्स ने उसी बेरहमी से एक महिला की हत्या को अंजाम दिया जिस तरह से आफताब ने श्रद्धा का मर्डर किया था. आज के सातों सवाल इंसानियत को शर्मसार करने वाले इसी खौफनाक हत्याकांड से जुड़े होंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.
A woman was murdered by a man with a sharp weapon in Bihar Bhagalpur Pirpainti. This murder case is being compared to the Shraddha murder case in Delhi. Watch the video to know more.