scorecardresearch

West Bengal Violence: रामनवमी पर हिंसा के बाद हनुमान जयंती से पहले हाईकोर्ट सख्त, ममता सरकार को दिए ये निर्देश

रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. हावड़ा से लेकर हुगली तक उपद्रवियों ने सामाजिक शांति को तार-तार कर दिया. अब हनुमान जयंती पर भी रामनवमी की तरह हिंसा न भड़के इसके लिए हाईकोर्ट ने सख्ती बरतते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों की भी नियुक्ति की जाए.

After communal violence created unrest in parts of West Bengal on Ram Navami, the Calcutta High Court has given strict instructions to the state government ahead of Hanuman Jayanti celebrations.