हाल के दिनों में दुनिया को डीपफेक के खतरे का उस समय एहसास हुआ जब नामचीन हस्तियों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. अभी लोग वर्चुअल वर्ल्ड में डीपफेक के खतरों का आकलन कर ही रहे थे कि शातिर अपराधियों ने डीपफेक को ठगी का नया हथियार बना डाला. डीपफेक तकनीक के इस्तेमाल से ठगी बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद में एक पुलिस अधिकारी के डीपफेक वीडियो से एक बुजुर्ग को ठगों ने 74 हजार का चूना लगाया.
In recent times, the world realized the danger of Deepfake when fake videos of famous celebrities started trending on social media. Just when people were assessing the dangers of Deepfake in the virtual world, vicious criminals made Deepfake a new weapon of fraud.