scorecardresearch

दिवाली के बाद जहरीली हुई Delhi की हवा, वायु प्रदूषण सेहत के लिए कितना खतरनाक? देखें

गुरुवार को दिवाली पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई. पटाखों के फोड़ने का असर गुरुवार की रात से दिल्ली के आसमान में दिखने लगा. सुबह होते-होते पूरी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई. दिल्ली की ये स्थिति तब हुई जब यहां पर दिल्ली सरकार ने पटाखों की खरीद बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने भी केवल ग्रीन पटाखों को ही जलाने का आदेश दिया था लेकिन लोगों ने सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ा दीं. सवाल है, वायु प्रदूषण आखिर सेहत के लिए कितना खतरनाक है? देखें रिपोर्ट.

The air quality of the national capital Delhi deteriorated severely on Friday following Diwali as people violated the ban on firecrackers. The biggest question is how harmful air pollution is for our health? Watch this report.