scorecardresearch

Cyber Fraud Case: क्या मिस्ड कॉल से भी बैंक खाता हो सकता है खाली? समझिए

दिल्ली में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जो शख्स ठगी का शिकार हुआ है उसका दावा है कि केवल मिस्ड कॉल के जरिए उसके खाते से करीब 49 लाख रुपये निकाल लिए गए.आज के सातों सवाल साइबर ठगी पर ही केंद्रित हैं.

A shocking case of cyber fraud has come to light in Delhi. The person who has been a victim of fraud claims that about 49 lakh rupees were withdrawn from his account only through a missed call. Watch the video.