बिहार में बीपीएससी परीक्षार्थियों का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी के अभ्यर्थी तो पहले से ही आंदोलन कर रहे थे. लेकिन अब उनके समर्थन में सियासी दलों से जुड़े छात्र संगठन में उतर गये हैं. जिससे बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.