scorecardresearch

UP Election: सियासी पार्टियों ने खोला 'फ्री' का पिटारा, 'मुफ्त' की राजनीति दिलाएगी गद्दी?

वैसे तो फ्री की पॉलिटिक्स भारतीय राजनीति के लिए नई बात नहीं है.लेकिन हाल के वर्षों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है.60 के दशक में मुफ्त उपहारों की शुरुआत दक्षिण भारतीय राज्यों से हुई थी, लेकिन धीरे धीरे इसने उत्तरी राज्यों में भी अपनी जड़ें जमा ली हैं.दिल्ली इसका क्लासिकल उदाहरण है जहां केजरीवाल सरकार के मुफ्त बिजली पानी का आइडिया जोरदार तरीके से हिट हुआ है.अभी देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में भी फ्री उपहारों को बांटने की कवायद चल रही है.आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.

BJP and Samajwadi Party have declared their manifesto regarding the 2022 assembly elections of UP. Both the parties have also made many free promises in the manifesto. Know what is in the manifesto of both the parties?