scorecardresearch

कहीं ट्रैफिक जाम, तो कहीं परेशान हुए लोग, किसानों के भारत बंद के बाद फिर सामान्य हुए हालात

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान नेताओं ने भारत बंद बुलाया. आज के बंद का कई जगहों पर जबरदस्त असर देखा गया. कई जगहों पर सड़कों को जाम किया गया और ट्रेनों को रोका गया. बंद का सबसे ज्यादा खामियाजा आम लोगों को ही उठाना पड़ता है. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर हजारों लोग घंटों जाम में फंसे रहे. इसके अलावा देश के अलग अलग राज्यों में भी बंद का असर देखा गया. 'भारत बंद' में पूरे दिन क्या-क्या हुआ? देखें 7 बजे 7 सवाल.

Farmers called nationwide protest against three farm Laws. Several places are affected by this Bharat Bandh. Normal life is affected in several places. Farmers protested across the nation against farm laws. Watch 7 Baje 7 Sawal.