महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लागातार हलचल जारी है. पहले ड्रग्स मामले में शाहरुख के बटे आर्यन को जेल हुई. उसके बाद नवाब मलिक ने जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमला करना शुरु किया. अभी ड्रग्स की दास्तान पर विराम लगा ही था कि कल देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. कल ईडी ने अनिल देशमुख से 12 घंटे तक पूछताछ की थी. लेकिन ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर देशमुख को रात एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में सवाल ये है कि क्या है ये पूरा मामला और क्यों गिरफ्तार हुए अनिल देशमुख? देखें.
Former Maharashtra home minister Anil Deshmukh was arrested by the Enforcement Directorate on late Monday after questioning for over 12 hours. Watch this report to know what is the case against Anil Deshmukh.