हरियाणा में कांग्रेस की एक युवा महिला नेता की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. महिला नेता की लाश सूटकेस में मिलने के बाद पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बढ़ गया था. लिहाजा पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन को 36 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में सवाल है कि हिमानी हत्याकांड की वजह से हिले हरियाणा से ही जुड़े होंगे और अब सवाल है कि हरियाणा में आरोपी की गिरफ्तारी से खुलेंगे हिमानी हत्याकांड के राज़? पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए. आरोपी सचिन को 3 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.