बेंगलुरु की रहने वाली सूचना सेठ की करतूतों से पूरा देश सकते में है. सूचना ने अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया. बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने चार साल के मासूम को बेरहमी से मार दिया. सूचना को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस को शुरुआती जांच में जो पता चला है वो किसी का भी दिल दहलाने के लिए काफी है.
The entire nation is shocked by the misdeeds of Bengaluru-based Suchana Seth who is accused of killing her four-year-old son. Watch this show to know more about this horrifying story.