scorecardresearch

रूस-अमेरिका में बढ़ता तनाव भारत की विदेश नीति के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

रुस-यूक्रेन के बीच तनाव उस स्थिति में पहुंचा चुका है जहां दुनिया को युद्ध की आशंका साफ दिखाई दे रही है. अमेरिकी सूत्रों ने तो युद्ध की तारीखों की घोषणा भी कर दी है.अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को मानना है कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन में अपने टारगेट को हिट करेगा, लेकिन अगर दो देशों की बीच युद्ध हुआ तो इसका असर केवल कुछ देशों पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा. भारत भी उनमें से एक है, तो आज हम रूस-यूक्रेन तनाव से भारत पर पड़ने वाले प्रभावों पर ही सात सवाल पूछेंगे.

American intelligence agencies believe that Russia will hit its target in Ukraine on February 16, if there is a war between the two countries, it will affect not only some countries but the whole world. India is also one of them. Watch the video to know more.