scorecardresearch

Nepal Plane Crash: लैडिंग से ठीक पहले नेपाल में कैसे क्रैश हुआ प्लेन? जानें Inside Story

नेपाल के पोखरा में रविवार की सुबह येति एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. आम तौर पर विमान हादसा उस वक्त पर होता है, जब मौसम खराब होता है लेकिन इस हादसे के वक्त मौसम बिल्कुल साफ था. धूप खिली हुई थी और लैंडिंग स्ट्रिप साफ दिखाई दे रही थी. लेकिन लैंडिंग से कुछ पल पहले ही विमान लहराता नजर आता है. उसका अगला हिस्सा नीचे की ओर झुकता है और वो दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. ये हादसा अपने पीछे हजारों सवालों को छोड़ गया है. हादसे को लेकर कई थ्योरी जाहिर की जा रही हैं. इधर विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है. उसके डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर पर हैं.

A plane of Yeti Airlines fell victim to an accident on Sunday morning in Pokhara, Nepal. A twin-engine ATR 72 aircraft was flying from Kathmandu to Pokhara, a tourist town when it crashed while attempting to land at a newly opened airport. Nepal’s Civil Aviation Authority said that the plane was carrying 68 passengers, including 15 foreign nationals, as well as four crew members. Watch this special report.