scorecardresearch

Farmers Protest: क्या गन्ना किसानों के लिए सरकार के ऐलान का आंदोलन पर होगा असर?

Farmers Protest: पिछले दस दिनों से फसलों पर MSP गारंटी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पंजाब के किसान संगठन आंदोलन पर हैं. किसान दिल्ली कूच की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर जमे हैं. किसान संगठनों और सरकार के बीच चार दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन दोनों पक्ष अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं. किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक अहम ऐलान किया है. कल कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गन्ना किसानों के लिए तोहफे की घोषणा करते हुए गन्ने की MSP में 8 फीसदी का इजाफा कर दिया.

Amidst the ongoing farmers' protest, the Cabinet on Wednesday approved a hike in the Fair and Remunerative Price (FRP) of sugarcane to Rs 340 per quintal from Rs 315 per quintal.