scorecardresearch

चुनाव ने थाम रखे थे पेट्रोल-डीजल के भाव? जानिए किन-किन राज्यों में Petrol ने लगाया शतक?

नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी. लेकिन होली के तीन दिन के बाद ही पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे बढ़ने शुरु हुए कि महज एक हफ्ते में लोगों को मिली ये राहत हवा हो गई. पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले एक सप्ताह से धीर धीरे बढ़ रही है, लेकिन महंगाई तेजी से बढ़ रही है. आज के सात सवाल इसी से जुड़े होंगे.

Petrol-diesel prices have been increasing slowly for the last one week. Also, inflation is increasing rapidly. Know in which states the price of petrol has crossed a hundred. Watch the video to know more.