scorecardresearch

Saif Ali Khan Attack update: सैफ अली खान हमले की तफ्तीश में तेजी, पुलिस ने बरामद किया हमले का हथियार... देखिए कहां तक पहुंची जांच

Saif Ali Khan Attack update: सैफ पर सनसनीखेज हमले के बाद जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. उसके बाद से ही इस वारदात की उलझी गुत्थियों को सुलझाने में मुंबई पुलिस जुट गई थी. पुलिस ने न केवल आरोपी से सीन रिक्रिएट कराया बल्कि इस केस के सभी अहम सबूतों को जुटाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया . ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मामले की जांच से जुड़े होंगे.