scorecardresearch

Gas Tanker और Truck की टक्कर से दहला Jaipur, 11 की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल... देखिए हाईवे पर कैसे बम बन गया टैंकर ?

जयपुर की सुबह आज एक खौफनाक हादसे के साथ हुई. कहने को तो ये सड़क हादसा था. लेकिन इसका असर इतना विनाशकारी था कि उसमें 11 लोगों की जल कर मौत हो गई. इस भीषण हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं जिसमें से कई लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.