अल्ताफ की मौत के बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ है कि अल्ताफ की मौत हैंगिंग यानि लटकने से ही हुई है. लेकिन अल्ताफ के परिवारवालों का दावा है कि अल्ताफ को खुदकुशी करने की कोई जरूरत ही नहीं थी. ऐसे में दूसरा सवाल ये उठता है कि युवक की मौत का सच क्या है? पुलिस ने दावा किया है कि जिस समय अल्ताफ को बाथरुम में देखा गया, और उसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया. उस समय एक और चश्मदीद वहां मौजूद था. पुलिस का दावा है कि उसी चश्मदीद ने पुलिस को कहा कि अल्ताफ 15 मिनट से बाथरुम में है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या थाने में मौजूद चश्मदीद खोलेगा युवक की मौत का राज़? इस केस से जुड़े और मुद्दों को जानने के लिए देखें 7 बजे 7 सवाल.
After the death of Altaf, it is clear in the post-mortem report that Altaf died due to hanging. But Altaf's family members claim that there was no need for Altaf to commit suicide. In such a situation, the second question arises that what is the truth of the death of the young man? The police claimed that the time Altaf was seen in the bathroom, he was taken to the hospital. Another eyewitness was present there at that time. Police claim that the same eyewitness told the police that Altaf was in the bathroom for 15 minutes. In such a situation, the question arises whether the eyewitness present in the police station will reveal the secret of the young man's death? To know more issues related to this case, watch 7 questions at 7 pm.