scorecardresearch

चुनाव के वक्त ही क्यों राजनीतिक पार्टियों को महिलाओं की याद आती है? समझिए

अगले साल यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. यही वजह है कि राजनीतिक दलों को एकबार फिर महिलाओं की याद आ गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक घोषणापत्र जारी किया है. जो अपने आप में अनोखे तरीके का है. दरअसल, कांग्रेस का ये मेनिफेस्टो पूरी तरह से महिलाओं के लिए ही है. उसमें किए गए वादे सिर्फ महिलाओं के लिए ही हैं. खास तरह के इस घोषणापत्र को कांग्रेस ने शक्ति विधान नाम दिया है. इस घोषणापत्र को जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए फ्री योजनाओं की झड़ी लगा दी है, जिसमें सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण देने का चुनावी वादा भी शामिल है. तो आज इसी मुद्दे पर करने जा रहे हैं हम सात सवाल.

Congress has released a manifesto regarding the 2022 Uttar Pradesh election. This manifesto of Congress is completely for women only. The promises made in it are only for women. Congress has named this special manifesto Shakti Vidhan. Releasing this manifesto, Priyanka Gandhi has launched a flurry of free schemes for women, including the election promise of 40 percent reservation in government jobs. Watch the video to know more.