संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है. श्रद्धालु लगातार वहां पवित्र स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. इसके बाद भी श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का तांता लगा हुआ है. उम्मीद से कहीं अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर हमारा सवाल ये है कि महाकुंभ में अचानक से इतनी भीड़ कैसे बढ़ गई ? दरअसल महाकुंभ में तीनों अमृत स्नान हो चुके हैं. अब दो महत्वपूर्ण स्नान बचे हुए हैं जिनमें 12 फरवरी का स्नान भी शामिल है. जिसका धार्मिक रूप से बहुत मान्यता है.