scorecardresearch

National Herald Case: दिल्ली की सड़कों पर सियासी ड्रामा! राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर क्यों मचा है इतना हंगामा ?

राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने पर आज खूब सियासी ड्रामा हुआ. कांग्रेस ने राहुल की पेशी को बड़े सियासी इवेंट में तब्दील करने की पूरी कोशिश की. राहुल के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरे. ये कह सकते हैं कि लंबे समय के बाद सियासी तौर पर आज का दिन कांग्रेस के लिए खास रहा. राहुल के खिलाफ ED के एक्शन पर कांग्रेस का रिएक्शन दिन भर सुर्खियों में रहा. आज के सातों सवाल राहुल से ED की पूछताछ के मुद्दे से जुड़े हैं.

Today lot of political drama happened when Rahul Gandhi appeared before the ED. A large number of Congress workers and leaders took to the streets along with Rahul. Watch the video to know more updates.