scorecardresearch

NEET Result Controversy: NEET के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट में क्यों बदले NTA के सुर?

कुछ दिनों पहले तक ताल ठोक कर नियमों के आधार पर बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का दावा कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज सुप्रीम कोर्ट में पलट गई. आज सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की जिसमें ये कहा गया था कि समय कम मिलने के एवज में 1563 स्टूडेंट्स को मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने बताया कि वो ग्रेस मार्क्स को वापस ले रही है.

Amidst the ongoing controversy over NEET, an important decision came today, NTA told the Supreme Court that it has canceled the disputed grace marks given to 1563 students. Watch this show to know more about the story.