scorecardresearch

Nupur Sharma Controversy: नूपुर के बयान पर OIC देशों की आपत्ति कितनी जायज? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद देश के साथ साथ अतंराष्ट्रीय स्तर पर भी बवाल खड़ा हो गया है. मुस्लिम मुल्कों का संगठन ओआईसी भी इस विवाद में कूद पड़ा है. इस्लामिक सहयोग संगठन न केवल नूपुर के बयान की निंदा की है बल्कि भारत को भी नसीहत देने की कोशिश की है. ओआईसी ने ट्विटर पर भारत के खिलाफ उसी सांप्रदायिक एजेंडे वाली भाषा का इस्तेमाल किया है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ अतरंराश्ट्रीय मंचों पर बोलता रहा है. ओआईसी ने आरोप लगाया कि भारत में बीते दिनों मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं. ओआईसी ने भारत को घेरते हुए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि भारत में मुसलमामों को निशाना बनाने के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं. देखें 7 बजे 7 सवाल.

After the remarks made by Nupur Sharma, the spokesperson of the Bharatiya Janata Party, on the Prophet Mohammad, there has been a ruckus in the country as well as at the international level. OIC, an organization of Muslim countries, has also jumped into this controversy. Watch the video to Know more.