पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच ज्यादातर देशों का जोर...ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर है. कुछ देशों में तो बूस्टर डोज तक लगना शुरू हो गया है,लेकिन हमारे देश में कई लोग अब भी टीकाकरण के मुद्दे पर मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने तो अबतक वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लगवाई है और ऐसे महानुभावों की संख्या हजारों या लाखों में नहीं...बल्कि करोड़ों में है. जिसके बाद आज का हमारा पहला सवाल है कि क्या भारत में ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के लिए ऐसे ही लोगों की झिझक जिम्मेदार है? देखें 7 बजे 7 सवाल.
Amidst the growing threat of Omicron all over the world, the emphasis of most countries is on maximum vaccination. In some countries, even the booster dose has started, but many people in our country are still not ready to accept the issue of vaccination.