scorecardresearch

Yamuna Pollution: त्योहार से पहले यमुना में घुला जहर, लेकिन सफाई पर क्यों गरमाई सियासत ?

दिल्ली पर त्योहारों के मौसम में इन दिनों दोहरा संकट छाया हुआ है. यहां के आसमान में जहरीली धुंध का बसेरा है तो यमुना में जानलेवा झाग तैर रहा है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे. लेकिन बात सबसे पहले मैली यमुना की.