scorecardresearch

पीएम के सुरक्षा में चूक पर बड़ी पड़ताल, स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया सच!

पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे.कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद यहां पंजाब मे उनकी पहली जनसभा होने जा रही थी कि तभी फिरोजपुर में उनकी सुरक्षा में चूक होती है.उनका काफिला फिरोजपुर के एक फ्लाइओवर पर 15-20 मिनट तक रुक जाता है.इस मामले पर पंजाब से लेकर दिल्ली तक खूब सियासत हुई. इस पूरे मामले की तह तक जाने का फैसला किया...और सच तक पहुंचने के लिए हमने एक स्टिंग ऑपरेशन किया. आज के हमारे 7 सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.

India Today-Aaj Tak conducted a sting operation on the security lapse of Prime Minister Narendra Modi. In the sting operation, the police officers made many revelations about the negligence in the security lapse on the camera. Watch the full video for more details.