कल छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें दिल्ली की 7 सीटें भी शामिल हैं. लेकिन दिल्ली में वोटिंग से पहले बुर्के को लेकर बवाल हो गया है. दरअसल दिल्ली बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बुर्के में वोट डालने वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित की जाए. बीजेपी का कहना है कि उन्होंने ऐसी मांग बुर्के की आड़ में फर्जी वोटरों पर लगाम लगाने के लिए की है.AIMIM ने इस मांग को मुस्लिम महिलाओं का अपमान बताया है.
The BJP has demanded that a proper verification of burqa-clad women be done during voting in Delhi. Watch this show to know more.