कतर की कैद में पिछले सवा साल से कैद 8 भारतीयों को बड़ी राहत मिली है. कतर की एक अदालत ने उनकी मौत की सजा पर रोक लगाते हुए उनकी सजा को उम्रकैद में बदल दिया है. कूटनीति के हिसाब से इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. कतर की जेल में बंद ये आठों भारतीय नेवी वेटरन हैं और रिटायरमेंट के बाद कतर की एक कंपनी में काम कर रहे थे. इस साल 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने इनको जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी.
8 Indian Navy veterans imprisoned in Qatar have got a big relief. A court in Qatar has stayed their death sentence and converted it to life imprisonment. Watch this show to know more.