राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार को घेरा है.बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.राहुल ने सरकार को चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की.राहुल ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से ही आज चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.
On Wednesday, while participating in the discussion on the Motion of Thanks in the Lok Sabha on the President's address, Rahul Gandhi attacked the Modi government. Questioning the foreign policy of the Modi government, Rahul said that it is because of the policies of the government that today China and Pakistan have come together. Watch the video to know more information.