Delhi Elections 2025: दिल्ली में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक दिल्ली में 57 फीसदी तक वोटिंग हो गई है. आखिरी आंकड़ों के आने में अभी वक्त लगेगा. लेकिन इसी बीच आज मतदान के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हंगामा हुआ. सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों की बौछार हुई. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.