scorecardresearch

Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने क्यों कहा कि वो नाटो में शामिल नहीं होना चाहता ? समझिए

रूस-यूक्रेन के बीच तीन हफ्तों से युद्ध जारी है. रुस के ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बावजूद न तो यूक्रेन की सेना हार मानने को तैयार है न ही वहां के लोग झुकने के लिए तैयार हैं. जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच 4 दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक बातचीत बेनतीजा ही रही है. हालांकि यूक्रेन ने अब अपने रुख में नरमी का संकेत देते हुए कहा है वो नाटो में शामिल नहीं होना चाहता है, तो आज के सात सवालों में से पहला सवाल इसी से जुड़ा है.

The war between Russia and Ukraine has been going on for three weeks. Meanwhile, Ukraine has said that it does not want to join NATO. Watch the video to know more.