scorecardresearch

फिर से सुर्खियों में है शाहीन बाग इलाका, अतिक्रमण हटाने के लिए हुई बुलडोजर की एंट्री

दिल्ली का शाहीन बाग इलाका फिर से सुर्खियों में है. वजह बस अलग है. इस बार कारण है बुलडोजर. वही बुलडोजर जो इस समय देश के सियासी विमर्श के केंद्र में है. आज शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की एंट्री हुई लेकिन, जिस एक्शन के लिए बुलडोजर गया था वो पूरा नहीं हो पाया. बुलडोजर के आते ही पूरे इलाके में हल्ला हंगामा शुरू हो गया. आज कार्यक्रम में सातों सवाल इसी मसले के इर्द-गिर्द हैं.

Delhi's Shaheen Bagh area is again in the headlines. The reason is just different. This time the reason is bulldozers. The same bulldozer which is currently at the center of the country's political discourse. Today, bulldozers were entered in Shaheen Bagh to remove encroachments, but the action for which the bulldozers went could not be completed. As soon as the bulldozer arrived, a commotion started in the whole area. Seven questions in today's program are around this issue.