बॉक्स ऑफिस पर सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 धूम मचा रही है. लेकिन इसी सफलता के बीच अल्लू अर्जुन को आज जेल में रात बिताने की नौबत आ गई थी. लेकिन ऐन मौके पर हाईकोर्ट से पुष्पा के स्टार को राहत मिल गई. लेकिन हाईकोर्ट से राहत मिलने से पहले पूरे दिन अल्लू अर्जुन को पुलिस स्टेशन अस्पताल और कोर्ट के चक्कर काटने पड़े. क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने आज उनको अरेस्ट कर लिया था. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल अल्लू अर्जुन और उनकी कानूनी जंग से जुड़े होंगे.