scorecardresearch

क्या है VVPAT जिसकी पर्चियों के मिलान का मामला Supreme Court पहुंचा?

आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर से वीवीपैट का जिक्र सामने आ गया. दरअसल मतदान में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए वीवीपैट को ईवीएम की यूनिट से जोड़ा गया है. अब मांग की जा रही थी कि वीवीपैट से निकली सभी पर्चियों का मिलान पड़े हुए वोटों से किया जाए. VVPAT ईवीएम से जोड़ा गया एक ऐसा सिस्टम है, जिससे वोटर यह देख सकते हैं कि उनका वोट सही उम्मीदवार को पड़ा है या नहीं.

The Supreme Court has rejected the plea for 100 per cent verification of votes of EVM with slips printed by the Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT). Watch this show to know more about the story.