scorecardresearch

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की नसीहत, कहा- हिजाब को राष्ट्रीय मुद्दा ना बनाएं

कर्नाटक के एक छोटे से जिले उडुपी से उठा हिजाब विवाद धीरे धीर बड़ा बनता जा रहा है. कर्नाटक हाईकोर्ट में इस विवाद की सुनवाई पहले से चल रही थी और हाईकोर्ट ने इस मामले में कल एक अंतरिम फैसले में स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर रोक लगा दी थी. इसी फैसले के खिलाफ कुछ याचिकाकर्ताओँ ने आज देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोर्ट ने इस मामले में फिलहाल दखल देने से इनकार कर दिया. ऐसे में आज के सात सवाल हम हिजाब विवाद पर ही करेंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.

The Hijab controversy, which arose from a small district of Karnataka, Udupi, is slowly becoming a big one. The hearing of this dispute was already going on in the Karnataka High Court and in an interim decision yesterday, the High Court had banned hijab in school colleges. Against this decision, some petitioners today approached the Supreme Court of the country. But the court refused to interfere in this matter for the time being. In such a situation, today we will do seven questions on the hijab controversy only. View 7 questions at 7 pm.