ग्वालियर में एक रहस्यमयी महिला के देखे जाने की बात तो आपको हमने बताई ही थी. जिसको लेकर लोग दहशत में आ गए. इस महिला जिस तरह वायरल वीडियो में नजर आई. उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वो विचित्र लबादे से अपने शरीर को ढकी दिखी थी. लिहाजा इस मामले को लेकर आज का हमारा पहला सवाल है कि- क्या ग्वालियर की गलियों में दिखी रहस्यमयी 'स्त्री' का पता चला?