वक्फ बोर्ड देश की एक ऐसी संस्था है जिसके पास बेहिसाब ताकत और अकूत संपत्ति है. खास बात ये है कि बोर्ड के फैसले में न तो सरकार हस्तक्षेप कर सकती है और न ही इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. लेकिन वक्फ बोर्ड अक्सर जमीन और उससे जुड़े विवादों में घिरा रहता है. लिहाजा केंद्र सरकार अब वक्फ बोर्ड के अधिकारों को कतरने के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन करने को तैयार है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.
The Waqf Board is an institution in the country which has immense power and immense wealth. The special thing is that neither the government can interfere in the decision of the board nor it can be challenged in the court.