scorecardresearch

Delhi में बेकाबू Corona की रफ्तार, क्या लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है दिल्ली?

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गया है.यानि की हर चार टेस्ट कराने वालों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है. दिल्ली में भयावह तरीके से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने की कोशिश पिछले कुछ दिनों से जारी है. यहां पर येलो अलर्ट के तहत कई पाबंदियों को लागू किए जाने के बाद भी मामला संभल नहीं रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ नए पाबंदियों की घोषणा कर दी है.आज के सात सवाल इन्हीं मुद्दों पर होंगे.

In Delhi, the infection rate of the corona has reached 25 percent. That is, out of every four tests, one person is found to be corona positive. In such a situation, the Delhi government has announced some new restrictions.