दिल्ली में प्रदूषण कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है.इसके लिए कई उपायों की घोषणा की गई है, जिसमें दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है, लेकिन जैसे ही इस योजना को अमल में लाया गया. दूसरी परेशानी शुरु हो गई.दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रकों की कतार लग गई और वहां की सड़कों पर भारी जाम लग गया...तो आज के सात सवाल हमारे इसी मुद्दे पर और हमारा पहला सवाल है कि प्रदूषण दूर करने के उपाय कितने असरदार?
Every effort is being made to reduce pollution in Delhi. For this, many measures have been announced, in which the entry of trucks has been banned in Delhi, now there is a queue of trucks on the border of Delhi and on the roads there. There was a heavy jam.