scorecardresearch

1500 तस्वीरों में ज्ञानवापी का सच... जानिए 1991 के उपासना स्थल कानून के अपवाद के बारे में

ज्ञानवापी मामले को लेकर सबकी निगाहें आज वाराणसी कोर्ट पर टिकी हुई थीं. क्योंकि आज ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी थी. लेकिन आज रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी. कोर्ट कमिश्नर ने विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय की मांग की. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और कोर्ट कमिश्नर को रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिनों का समय दिया. ज्ञानवापी मामले में 1991 के उपासना स्थल कानून का भी जिक्र हो रहा है. उस कानून में अपवाद का भी नियम है. कार्यक्रम में आज सातों सवाल ज्ञानवापी की अधूरी पिक्चर को लेकर हैं.

All eyes were on the Varanasi court today regarding the Gyanvapi case. Because today the report of the survey conducted in Gyanvapi Masjid was to be presented in the court. But today the report could not be presented. The court commissioner sought more time to submit the detailed report. Which the court accepted and gave 2 days time to the court commissioner to present the report. The 1991 Place of Worship Act is also being mentioned in the Gyanvapi case. There is also a rule of exception in that law. Watch this video.