scorecardresearch

रूस की फौजें पूर्वी यूक्रेन के दो शहरों में घुसी, जंग का हो गया आगाज?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कल रात पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के दो इलाकों डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग देश घोषित कर दिया.इतना ही नहीं रूस ने इलाकों में शांति सेना के नाम पर टैंक और मिसाइलें भेज दी. रूस के इस कदम को यूक्रेन ने अपने ऊपर हमला बताया है. ऐसे में आज के सात सवाल रूस-यूक्रेन मुद्दे पर ही होंगे.

Russian President Putin declared Donetsk and Luhansk in eastern Ukraine as separate countries. Russia sent tanks and missiles in the name of peace forces in the areas. Ukraine has described this move of Russia as an attack on itself. Watch the video to know more.