scorecardresearch

Bahraich Wolf Attack: बहराइच में कहां तक पहुंची आदमखोर भेड़ियों की तलाश? देखिए खास रिपोर्ट

बहराइच(Bahraich) में पिछले 3 दिनों से भेड़ियों का कोई हमला(wolf attack) नहीं हुआ है, लेकिन खूनी भेड़ियों का खौफ अब भी जारी है क्योंकि अभी भी भेड़ियों के झुंड के दो खूंखार भेड़िए वन विभाग(forest department) की पहुंच से दूर है. ऐसे में इन खतरनाक भेड़ियों को काबू में करने का अभियान बहराइच के भेड़िया प्रभावित इलाकों(Bahraich wolf attack) में जोर शोर से चल रहा है. लिहाजा हमारा आज का शो बहराइच में भेड़ियों के आंतक से जुड़ा है. बता दें कि अलग अलग विभाग की 26 टीमें खूनी भेड़ियों की तलाश में पूरा इलाका खंगालने में जुटी है.