हाथरस में कल 121 बेगुनाह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये लोग एक सत्संग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में एक मैदान में एकत्रित हुए थे...लेकिन वहां लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से असमय मौत के मुंह में समा गये. सरकार ने जांच शुरू कर दी है लेकिन ये सांप के निकाल जाने के बाद लकीर पीटने जैसा ही मामला है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.
The stampede at a 'satsang' killed 121 people as devotees suffocated to their deaths and bodies piled atop each other in the worst such tragedy in recent years. Watch the Video to Know More.