scorecardresearch

UPPSC Students Protest: प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आक्रोश के आगे झुकी सरकार? देखिए 7 बजे 7 सवाल

UPPSC Aspirants Protest: प्रयागराज में पिछले 3 दिनों से हजारों छात्र यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के आगे डेरा डाले बैठे हैं. इनकी मांग अगले महीने होने वाली PCS और RO और ARO की परीक्षा एक दिन में ही कराने की मांग थी. छात्रों के आंदोलन के आगे आज आयोग झुक गया और उसने परीक्षा एक दिन में कराने का ऐलान किया है...लेकिन आयोग के फैसले के बाद भी छात्र अपने आंदोलन को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है.