scorecardresearch

संसद में Waqf board amendment Bill पर क्यों हुआ हंगामा ? देखिए रिपोर्ट

वक्फ बोर्ड(waqf board) के असीमित अधिकारों पर अंकुश लगाने वाले बिल को आज लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया गया. सरकार ने दावा किया कि इस बिल के माध्यम से वो वक्फ बोर्ड को जवाबदेह बनाने के साथ साथ पारदर्शी बनाना चाहती है लेकिन विपक्षी दलों(Opposition Parties) ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए इसका संसद(Sansad) में जोरदार विरोध किया. ऐसे में आज का मुद्दा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल(Waqf Amendment Bill) से जुड़ा है. विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया और सरकार को इस बिल को ज्वाइंट पार्लियमेंट कमिटी(Joint Parliamentary Committee) के पास भेजने को मजबूर कर दिया.