scorecardresearch

Murshidabad Violence: Bengal को सुलगाने के पीछे किसकी साजिश, क्या हिंसा से पहले लिखी गई साजिश वाली स्क्रिप्ट?

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून का विरोध हो रहा है. लेकिन उपद्रवियों ने इसी विरोध की आड़ में बंगाल में हिंसा की स्क्रिप्ट लिख दी. बंगाल के अमन चैन को सुलगाने के लिए हिंसा का सहारा लिया गया और देखते देखते मुर्शिदाबाद और साउथ 24 परगना के भांगर जैस इलाके जलने लगे.ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल बंगाल में हिंसा और उसके पीछे की साजिश से जुड़े होंगे.