कभी अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आप आतंक की सरपरस्ती करते हुए सांपों को अपने यहां पनाह देंगे तो वो सांप आपको खुद भी डसेंगे. लेकिन पाकिस्तान वो मुल्क नहीं जिस पर इन बातों का असर हो. लिहाजा दशकों से आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान आज खुद आतंकवाद से कराह रहा है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल ट्रेन हाईजैक से जूझते पाकिस्तान पर होंगे.