scorecardresearch

Sambhal में दशकों बाद मिल रहे पुराने मंदिरों का क्या है राज़? Ground Report में देखिए क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग

संभल में आज एक और मंदिर मिला है. जिस पर बरसों से ताला लगा हुआ था. यानि अब तक संभल में पिछले 4 दिन में 2 बंद मंदिर मिल चुके हैं. और खास बात ये है कि दोनों मंदिरों के मिलने की परिस्थिति एक जैसी है. यानि दोनों मुस्लिम बहुल इलाकों में मिले हैं और दोनों जगहों पर स्थानीय आबादी के पलायन के बाद मंदिरों पर ताला लगा है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल मंदिरों की खोज और उस पर हो रही चर्चा से ही जुड़े होंगे.